एमयू ने जारी की सीनेट चुनाव की अधिसूचना
मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय में शुक्रवार को सीनेट चुनाव का शंखनाद हो गया. इसके लिए विश्वविद्यालय ने अधिसूचना जारी की है. वहीं अब 6 अगस्त को सीनेट चुनाव के लिए मतदान होगा, जिसमें एमयू के अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेजों के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी मतदान करेंगे.डीएसडब्ल्यू सह सीनेट चुनाव कमेटी के सदस्य प्रो. देवराज सुमन ने बताया कि सीनेट चुनाव को लेकर पूर्व में ही सभी कॉलेजों से मतदाता सूची मांगा ली गयी है. वहीं चुनाव को लेकर शुक्रवार को अधिसूचना भी जारी कर दी है. जिसके तहत ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन 28 जून को किया जायेगा. 12 जुलाई को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा, जबकि 19 जुलाई से नामांकन पत्र दाखिल कराया जायेगा. वहीं 6 अगस्त को मतदान तथा 8 अगस्त को मतगणना तथा परिणामों की घोषणा की जायेगी. उन्होंने बताया कि ड्राफ्ट मतदाता सूची एवं अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन के बाद विश्वविद्यालय कार्यालय से 300 रुपये का शुल्क जमा कर मतदाता सूची प्राप्त की जा सकेगी.
सीनेट चुनाव की तिथि
ड्राफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन : 28 जून
ड्रॉफ्ट मतदाता सूची में संशोधन की अंतिम तिथि : 5 जुलाईअंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन : 12 जुलाई
विश्वविद्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि : 19 से 24 जुलाईनामांकन पत्र जांच : 25 जुलाई
नामांकन पत्र जांच के बाद प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन : 26 जुलाईप्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र वापस लेने की तिथि : 28 एवं 29 जुलाई
अंतिम रूप से प्रत्याशियों के सूची का प्रकाशन : 30 जुलाईमतदान की तिथि : 6 अगस्त (पूर्वाह्न 11 से अपराह्न 3 बजे तक)
मतगणना व परिणामों का प्रकाशन : 8 अगस्त (11 पूर्वाह्न 11 बजे से आरंभ)डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है