26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंगेर पुलिस का वांटेट नक्सली सिंघो कोड़ा जमुई से गिरफ्तार

वह पिछले छह साल से फरार चल रहा था.

प्रतिनिधि, मुंगेर मुगेर पुलिस का वांटेट नक्सली सिंघो कोड़ा को जमुई जिले के चोरमारा गांव से उसके घर से गिरफ्तार किया गया. उसकी गिरफ्तारी एआरजी टीम जमुई, चीता-13 बरहट, अभियान दल-5 चिहरा एवं स्थानीय थाना के सहयोग से गिरफ्तार किया गया. जो पिछले छह वर्षों से फरार चल रहा था. जमुई टीम ने उक्त नक्सली को मुंगेर जिला पुलिस को सौंप दिया. बताया जाता है कि एआरजी टीम जेबी जोन जमुई को सूचना मिली की मुंगेर जिले के लड़ैयाटांड थाना कांड संख्या- 36/19 का नामजद नक्सली सिंघो कोड़ा अपने घर जमुई जिला के बरहट थाना क्षेत्र चोरमारा में आया हुआ है. जिसके बाद स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर चीता, अभियान दल ने उसके घर में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. वह पिछले छह साल से फरार चल रहा था. गिरफ्तारी के बाद नक्सली सिंघो कोड़ा को मुंगेर जिला के लड़ैयाटांड थाना पुलिस को सौंप दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र में 3सितंबर 2019 को पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलाया था. जिसमें अवैध हथियार, विस्फोटक व कारतूस बरामद किया था. जिसको लेकर लड़ैयाटांड में कांड संख्या – 36/19 दिनांक 03/09/19 धारा – 25(1-बी०)ए/26(1)(111)/33 आर्म्स एक्ट एवं 18/20/22/23 युएपी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. जिसमें जमुई जिला के बरहट थाना क्षेत्र के चोरमारा गांव निवासी गारहो कोड़ा उर्फ गोडो कोडा के नक्सली पुत्र सिंघो कोड़ा को नामजद किया गया था. लड़ैयाटांड थानाध्यक्ष विभांशु भास्कर ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली सिंघो कोड़ा को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel