26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरियारपुर में बरियारपुर में सारेआम वार्ड सदस्य की गोली मारकर हत्या

बरियारपुर थाना क्षेत्र के विजयनगर में मंगलवार की देर शाम सशस्त्र अपराधियों ने वार्ड सदस्य परमजीत कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी

बरियारपुर.

बरियारपुर थाना क्षेत्र के विजयनगर में मंगलवार की देर शाम सशस्त्र अपराधियों ने वार्ड सदस्य परमजीत कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने उसे उस समय गोली मारी जब वह एचएच 80 पर मिशन स्कूल मोड के समीप हर घर नल का जल का मोटर चलाने के बाद घर लौट रहा था. अपराधियों ने उसे कनपटी में गोली मारी, इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे तत्काल उठाकर मुंगेर सदर अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि मुन्ना मंडल का 35 वर्षीय पुत्र परमजीत कुमार रात लगभग 9:00 घर लौट रहा था. इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही परिजन व आसपास के लोग वहां पहुंचे. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार परमजीत अपने तीन भाइयों में सबसे बड़ा था तथा तीन माह पुर्व भागलपुर जिले के घोघा शाहपुर कमाल में उसकी शादी हुई थी. मौके पर बरियारपुर थाना अध्यक्ष वीरभद्र कुमार पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel