मुंगेर. नगर निगम की ओर से शुक्रवार को आपका शहर, आपकी बात के तहत वार्ड संख्या 43 व 44 में मुहल्ला जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें निगम के अधिकारियों ने भाग लिया. आदर्श टोला हसनगंज बिंदवारा में जुटे वार्डवासियों ने अपनी समस्याओं को गिनाया. बिजली, पानी, सड़क, सफाई की व्यवस्था जहां सुदृढ़ करने की जरूरत बताया. वहीं आवास योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभुकों तक पहुंचाने की बात कही. निगम के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि समस्याओं का समाधान शीघ्र होगा.
————-टेटियाबंबर प्रखंड का दैनिक कार्य संपादित करेंगे तारापुर बीडीओ
मुंगेर. टेटियाबंबर प्रखंड के बीडीओ सह ग्रामीण विकास पदाधिकारी ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए छुट्टी मांगी थी. जिसे डीएम ने स्वीकृति प्रदान कर दी. समाहरणालय के जिला विकास शाखा से जारी डीएम के आदेश में कहा गया है कि टेटियाबंबर बीडीओ ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी व परीक्षा में शामिल होने के लिए 2 मई से 25 मई तक कुल 25 दिनों का अर्जित अवकाश का उपभोग करने की अनुमति व स्वीकृति का अनुरोध किया था. जिसे स्वीकृति प्रदान किया गया. उनके अवकाश में लौटने की अवधि तक बीडीओ तारापुर को अपने कार्य के अतिरिक्त टेटियाबंबर बीडीओ के दैनिक कार्य संपादित करने के लिए प्राधिकृत व प्रतिनियुक्त किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है