गर्मी बढ़ते ही ग्रामीणों के बीच उत्पन्न हुआ पेयजल संकट
असरगंज. गर्मी के दस्तक देते ही प्रखंड क्षेत्र में अभी से ही पेयजल संकट गहराने लगा है. प्रखंड के चौरगांव पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर-1 उत्तर टोला में हर घर नल जल योजना का पानी अधिकांश घरों में नहीं पहुंच रहा है. जिससे ग्रामीण पानी के लिए परेशान हैं और टंकी के पास जाकर पानी ढोकर लाना पड़ रहा है. ग्रामीण सुरेश यादव, फूलो यादव, लोंगी यादव, फंटूश यादव, प्रियंका सहित अन्य ने बताया कि पिछले आठ महीने से हर घर नल-जल से पेयजलापूर्ति बाधित है. पेयजलापूर्ति बाधित रहने पर तीन माह पूर्व नया बोरिंग कर ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराने की पहल की गयी. लेकिन मेन पाइपलाइन जाम रहने के कारण अधिकांश घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है. हाल यह है कि काली स्थान स्थित पानी टंकी से डायरेक्ट पाइप लगाकर लोग अपने घरों तक पानी पहुंचा रहे हैं. यह सिलसिला दिनभर बना रहता है. मालूम हो कि वार्ड की जनसंख्या लगभग एक हजार है और बड़ी संख्या में ग्रामीण मवेशी भी पालते हैं. अब गर्मी दस्तक दी है तो मवेशी को भी दोपहर में प्यास लग जाती है. जिसे पानी पिलाना भी काफी मुश्किल हो गया है. इस संदर्भ में कनीय अभियंता संदीप कुमार ने बताया कि पेयजल की समस्या के लिए उत्तर टोला में नए पानी टंकी अधिष्ठापित करने का टेंडर निकाला गया है. टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होते ही ग्रामीणों को पेयजल मिलने लगेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है