बरियारपुर. वर्षा का मौसम आते ही सरकारी व्यवस्था की पोल खुलनी प्रारंभ हो जाती है. समय रहते अगर ध्यान दिया गया होता तो सड़कों पर होने वाली लोगों को परेशानी नहीं होती. गुरुवार की रात हुई झमाझम बारिश से एनएच-80 से प्रखंड जाने वाले मार्ग में स्थित थाना, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्रखंड कार्यालय में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी, जिससे सरकारी कर्मियों, पुलिसकर्मियों के साथ ही स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
मालूम हो कि प्रखंड कार्यालय जाने वाले मार्ग में रोजाना पदाधिकारी का आना-जाना होता है. पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से सड़क पर जलजमाव हो गया है, जिसके कारण प्रखंड कार्यालय, पीएचसी एवं बरियारपुर थाना जाने में अधिकारियों को कर्मियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. अगर पैदल भी लोग जाते हैं तो उसके जूते-चप्पल एवं कपड़े पूरी तरह पानी में भीग जाएंगे. अगर कोई गाड़ी बगल से पास हो जाती है तो उसके छीटें से कपड़ा गीला एवं गंदा हो जायेगा, जबकि इस मार्ग से रोजाना अधिकारियों का आना-जाना होने के बावजूद प्रशासनिक स्तर पर जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. इधर प्रखंड कार्यालय के पीछे उब्भी नदी बहती है. यदि किसी योजना से नाला का निर्माण कर उब्भी नदी से जोड़ दिया जाय तो बारिश के मौसम के साथ ही अन्य दिनों भी जलजमाव की समस्या नहीं होगी.बारिश में जलमग्न हुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर
हवेली खड़गपुर. पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर तेज और मूसलाधार बारिश से जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. वहीं जगह-जगह जलजमाव से लोग काफी परेशान रहे. प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर एवं स्वास्थ्य केंद्र जाने वाले मार्ग में बारिश की पहली फुहार के बाद ही जगह-जगह जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई और स्वास्थ्य केंद्र जाने वाले रोगी व उसके परिजनों को काफी परेशानी हुई. स्वास्थ्य केंद्र परिसर में निकास की सटीक व्यवस्था नहीं रहने के कारण स्वास्थ्य केंद्र के ठीक सामने का हिस्सा बारिश में जलमग्न नजर आया. लोगों ने बताया कि पहली ही हल्की बारिश में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर का यह हाल है तो बरसात का मौसम पूरी तरह शुरू होगा तब परिसर का हाल कैसा होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है