तारापुर. प्रखंड के धौरी बहियार में शाहपुर मुसहरी के किसानों के दो बीघा में लगे गेहूं की फसल अगलगी की भेंट चढ़ गयी. घटना का कारण बगल के खेत में हार्वेस्टर से गेंहू तैयारी के बाद उसके अवशेष में आग लगाना बताया गया है. इस भीषण अगलगी में 80 हजार रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. शाहपुर मुसहरी के किसान सह पूर्व मुखिया रामावतार मांझी ने बताया कि बगल के खेत में हार्वेस्टर से गेहूं फसल की तैयारी की गयी थी और उसके अवशेष में आग लगा दी गयी थी. जिसके कारण आग विकराल रूप धारण कर लिया और तीन किसानों के लगभग दो बीघा खेतों में लगे गेंहू की फसल जलकर राख हो गये. इस अगलगी में रामावतार मांझी, रामविलास मंडल और संजीव कुमार के खेत में लगी फसल जलकर स्वाहा हो गई. इस अगलगी में लगभग 80 हजार रुपये का नुकसान हुआ. किसानों ने बताया कि पछुआ हवा के चलते आग की लपटें इतनी तेज थी की लोग कुछ नहीं कर पा रहे थे और किसान काफी दूर खड़े होकर अपनी फसल को जलते देख रहे थे. किसानों द्वारा आग बुझाने का भर्सक प्रयास किया गया. लेकिन असफल रहे. अंत में फायर ब्रिगेड का सहारा लेना पड़ा. तब दमकल की गाड़ी पहुंचकर आग बुझाने का कार्य किया. वहीं दूसरी ओर बिहमा के स्वास्थ्य उपकेन्द्र के पास बहियार में लगे गेहूं के खेत में आग लगने से फसल जल गई. स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य केंद्र के समीप लगे मोटर से पानी लेकर आग बुझाने का प्रयास किया और फायर ब्रिगेड की सूचना दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है