27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जहां धर्म है, वहीं भगवती लक्ष्मी रूप में करती है वास : कौशिक भाई

मारवाड़ी धर्मशाला स्थित श्री श्री 108 महामाया शक्ति धाम मंदिर के तीसरे स्थापना दिवस पर देवी भागवत कथा का आयोजन किया गया है.

जमालपुर. मारवाड़ी धर्मशाला स्थित श्री श्री 108 महामाया शक्ति धाम मंदिर के तीसरे स्थापना दिवस पर चार दिनों से चल रहे देवी भागवत कथा के चौथे दिन रविवार को गुजरात से पधारे तथा वाचक कौशिक जी महाराज ने देवी का गुणगान एवं भक्तों को भक्ति रस से सराबोर कर दिया. उन्होंने बताया कि आज माता जगदंबा के प्राक्ट्य का भाव उत्सव मनाया जा रहा है. आज माता जगदंबा प्रकट होकर ब्रह्मा विष्णु और महेश को दर्शन दे रही है. उन्होंने कहा कि भक्तों को संग्रह के पीछे नहीं दौड़कर पदार्थ का सदुपयोग करने के लिए सीखना चाहिए. धन से वस्तुओं की कीमत ज्यादा है और वस्तुओं से व्यक्ति की कीमत अधिक है. जहां धर्म होगा एवं धर्मात्मा होंगे. वैसे धर्मात्माओं के घर में भगवती लक्ष्मी के रूप में रहती है, किंतु जहां पाप होगा और पाप आत्मा रहेंगे, वैसे घर में दरिद्रता के रूप में देवी का वास होता है. आज संसार में धार्मिक मनुष्य धर्म के साथ अपने जीवन को सुखमय बना रहे हैं. उनके घर में द्रव्य, पशु, स्त्री, पुत्र और लक्ष्मी सदा विद्यमान रहती है. मौके पर प्रदीप अग्रवाल, प्रीतम सिंह पटेल, महंत नरसिंह दास, राजू रमन, गिरधर संगी, जयशंकर शर्मा, योगेश अग्रवाल, सुजीत शंघाई, राजकुमार शर्मा, कमलेश खेतान, माधव मस्कारा, संदीप में हरिया, आशीष साहू, अनिमेष चौरसिया, शिवकुमार बाजोरिया आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel