मुंगेर. मुफस्सिल थाना पुलिस शुक्रवार को तीन बच्चों के साथ एक महिला को मेडिकल जांच के लिए लेकर सदर अस्पताल पहुंची. जिसने अपने ही पति पर आरोप लगाया कि उसके इशारे पर ही उसके तीन बच्चों के साथ उसे नजरबंद कर रखा गया था. शुक्रवार को उसे भागलपुर रेलवे स्टेशन पर लाकर छोड़ दिया. जहां से वह सीधे थाना पहुंची.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाकरपुर निवासी दारोगा स्व. मो बदरूद्दीन की पत्नी बीबी नशरून ने थाने में बेटी साइन परवीन के गुमशुदगी को लेकर लिखित शिकायत की थी. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने बेनीगीर निवासी साइन परवीन के पति मुस्तफा आलम के घर छानबीन को पहुंची. इसी बीच साइन प्रवीण अपने मायका पहुंची, जिसे मुफस्सिल थाना पुलिस शुक्रवार को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया. सदर अस्पताल में साइन ने पत्रकारों को बताया कि उसकी शादी बेनीगीर निवासी मो. मुस्तफा आलम से 20219 में हुई. वह रेलवे में नौकरी करते हैं. शादी में 20 लाख नगद व गाड़ी भी उसके स्वर्गीय पिता ने दिया था. शादी के बाद उससे तीन बच्चे भी हैं. वह दूसरी लड़की से शादी भी करना चाहता है. जिसको लेकर उसे हमेशा प्रताड़ित किया जाता था. 11 जून को पति, भैंसूर और गोतनी उसे तथा उसके तीनों बच्चों को कार में बैठा कर ले गये और बच्चों के साथ उसे कमरे में बंद कर दिया और मोबाइल भी छीन लिया. पुलिस ने जब उसके पति पर दबाव बनाया तो कुछ अज्ञात लोग कार से मुझे ले जाकर भागलपुर स्टेशन के समीप तीनों बच्चों के साथ छोड़ दिया. जहां से वह घर पहुंची और पुलिस उसे लेकर अस्पताल जांच कराने आयी.गुमशुदा युवती को बरामद कर सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराने लाया गया है. शनिवार को न्यायालय में उसका बयान दर्ज कराया जायेगा. बयान के उपरांत न्यायालय के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
विपिन कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्षB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है