– मॉडल अस्पताल में मोबाइल नेटवर्क की समस्या से भाव्या व आभा एप बनी मरीजों के लिये मुसीबत
प्रतिनिधि, मुंगेरमुंगेर सदर अस्पताल में इलाज के लिये आने वाले मरीजोंं को भले ही अत्याधुनिक मॉडल अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हो, लेकिन यहां मोबाइल नेटवर्क की समस्या के कारण अब भाव्या एवं आभा एप से पर्ची कटाना मरीजों के लिये मुसीबत बन गया है. बुधवार को कुछ ऐसी ही परेशानी का समाना न केवल मरीज, बल्कि पंजीयन काउंटर पर बैठे ऑपरेटर तथा चिकित्सकों को भी हुयी. मोबाइल नेटवर्क नहीं होने के कारण जहां मरीज पंजीयन कराने को लेकर परेशान रहे. इंटरनेटर सही से नहीं चलने के कारण चिकित्सक भी भाव्या एप से मरीजों को दवा लिखने में परेशान रहे. हलांकि बुधवार को यह परेशानी अधिक होने का कारण अस्पताल के समीप जिला स्कूल में सिपाही भर्ती परीक्षा का संचालन रहा. परीक्षा को लेकर केंद्र पर जैमर लगाया गया था. जिसका असर सदर अस्पताल क्षेत्र में भी बुधवार को दिखा. मालूम हो कि सदर अस्पताल में साल 2024 से ही भाव्या एप के माध्यम से मरीजों को दवा लिखी जाती है. आभा एप से मरीजों को पंजीयन कराना होता है. इसके लिये मोबाइल ही माध्यम है, लेकिन मॉडल अस्पताल में मोबाइल नेटवर्क सही नहीं होने के कारण पंजीयन कराने के लिये मरीजों को परेशानी हुई.
पंजीयन कराने के लिए मरीज रहे परेशान
बुधवार को सुबह से ही मोबाइल नेटवर्क व इंटरनेट नहीं चलने के कारण मरीज, ऑपरेटर और चिकित्सक परेशान रहे. हाल यह था कि सुबह से ही ओपीडी के बाहर मरीज अपने पंजीयन के लिये मोबाइल लेकर खड़े रहे. नेटवर्क खराब रहने के कारण मरीजों को ओटीपी के लिये लंबा इंतजार करना पड़ा. इस बीच ओपीडी में लगातार भीड़ लगी रही. इस दौरान सबसे अधिक परेशान विभिन्न नौकरियों के लिये मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने आने वाले अभ्यार्थी दिखे. इंटरनेट सभी सही से नहीं चलने के कारण ओपीडी में चिकित्सक भाव्या एप पर मरीजों को दवा लिखने में परेशान रहे. हलांकि किसी प्रकार अस्पताल प्रबंधन द्वारा अलग से व्यवस्था कर मरीजों का पंजीयन कराया गया.
सिपाही भर्ती परीक्षा के कारण हुयी परेशानी
अस्पताल प्रबंधन की ओर से बताया गया कि अस्पताल के पास में ही जिला स्कूल को सिपाही भर्ती परीक्षा के लिये केंद्र बनाया गया था. बुधवार को परीक्षा के कारण वहां जैमर लगाया गया. जिससे मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट में परेशानी हुयी. हलांकि इस दौरान 450 मरीजों का पंजीयन बुधवार को कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है