26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महुआ शराब के साथ दो आदतन महिला कारोबारी गिरफ्तार, एक फरार

महुआ शराब के साथ दो आदतन महिला कारोबारी गिरफ्तार, एक फरार

तारापुर. होली त्योहार में शराब की बिक्री एवं सेवन के विरुद्ध पुलिस कार्रवाई प्रारंभ कर दी है. इसी कड़ी में सोमवार को तारापुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के कई मुहल्लों में छापेमारी कर देशी महुआ शराब के साथ दो महिला कारोबारी को गिरफ्तार किया. जबकि महिला कारोबारी तंग गलियों का फायदा उठाकर फरार हो गई. इसमें दो महिला कारोबारी ऐसी है जो आदतन शराब कारोबारी है और पूर्व में कई बार जेल भी जा चुकी है. बताया जाता है कि गुप्त सूचना पर पुलिस कुम्हार टोला निवासी स्व. राजू चौधरी की पत्नी सुनीता देवी के घर पहुंची. जहां सुनीता पुलिस को देखकर धान के कुट्टी के नीचे से एक प्लास्टिक के बोरा को लेकर खिसकने लगी. जिसे पुलिस बल ने गिरफ्तार किया. जबकि तलाशी लेने पर दो लीटर के प्लास्टिक के बोतल से तीन लीटर देसी शराब बरामद हुआ. इसके बाद पुलिस उर्दू चौक स्थित स्व. सरयू चौधरी की पत्नी मीना देवी के घर कार्रवाई की. लेकिन मीना देवी तंग गलियों का सहारा लेकर भाग गई. पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली तो एक ब्लू रंग के थैला में रखा पांच प्लास्टिक के बोतल से 4 लीटर शराब बरामद किया. जब पुलिस मस्जिद के पीछे कब्रिस्तान के पास मीना देवी के ठिकाने पर पहुंची तो वहां 225 किलो फुला हुआ महुआ को विनष्ट किया. इसके बाद पुलिस संदेह के आधार पर गोगाचक स्थित स्व. पप्पू चौधरी की पत्नी नूतन देवी के घर की तलाशी ली तो उसके घर से प्लास्टिक के बोरा में 36 पाउच यानी 27 लीटर देसी शराब बरामद किया गया. पुलिस ने दोनों महिला को गिरफ्तार कर मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया. बताया गया कि कुम्हार टोली की सुनीता देवी और गोगाचक की नूतन देवी पूर्व में भी कई बार शराब के अवैध कारोबार में जेल जा चुकी है. इस कार्रवाई में दरोगा कमलेश्वरी प्रसाद यादव, प्रशिक्षु दरोगा रानी कुमारी एवं चंद्रशेखर कुमार मिश्रा सहित पुलिस बल शामिल थे. ——————————————————- बाॅक्स ———————————————— शराब के खिलाफ चली छापेमारी में आधे दर्जन शराबी गिरफ्तार टेटियाबंपर : टेटियाबंबर थाना पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर अलग-अलग गांवों से आधे दर्जन शराबियों को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार केहरी ने बताया कि शराबी के खिलाफ चलाये गये छापेमारी अभियान के दौरान बिराजपुर गांव निवासी पुत्र किशन कुमार, नंदू मंडल, विक्रम कुमार यादव, कटियारी गांव निवासी गौतम कुमार, गोपाल यादव, बरहट थाना क्षेत्र जमुई गांव निवासी फंटूश यादव, श्री पुलगांव निवासी मिंटू कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया गया. इन सबों को शराब के सेवन की पुष्टि होने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel