मुंगेर. कासिम बाजार थाना क्षेत्र के भगत सिंह चौक समीप रविवार की शाम मारूती कार ने ड्यूटी समाप्त कर स्कूटी से वापस घर जा रही महिला कांस्टेबल को टक्कर मार दी. जिससे महिला कांस्टेबल बुरी तरह घायल हो गयी. जिसे स्थानीय लोगों और वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस द्वारा इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. बताया गया कि ट्रैफिक थाना में पदस्थापित महिला कांस्टेबल अंजली कुमारी रविवार की शाम ड्यूटी समाप्त कर स्कूटी से वापस घर लौट रही थी. भगत सिंह चौक के समीप एक मारूति कार ने महिला कांस्टेबल के स्कूटी में टक्कर मार दी और वहां से फरार हो गया. दुर्घटना में महिला कांस्टेबल का पैर जख्मी हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धक्का लगने पर महिला कांस्टेबल का स्कूटी मारूति में फंस गया. इस दौरान कार चालक कार को रोकने की जगह तेज रफ्तार में कार लेकर चला गया. जिससे महिला कांस्टेबल भी काफी दूर तक स्कूटी कार के साथ घीसटाते रही. इधर दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों और वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस द्वारा घायल महिला कांस्टेबल को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. जिसके बाद सूचना पर ट्रैफिक सार्जेन्ट सुमित्रा कुमारी भी सदर अस्पताल पहुंची और घायल कांस्टेबल का हाल जाना. ट्रैफिक डीएसपी प्रभात रंजन ने बताया कि फिलहाल घायल महिला कांस्टेबल का इलाज कराया जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज द्वारा वाहन का पता लगा कर कार चालक के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है