शहर के शास्त्रीनगर आरडी एंड डीजे कॉलेज के समीप अन्य बाइक ने मारी टक्कर
घटना के बाद बेटा व बहु का रो-रो कर बुरा हाल, अस्पताल में रिश्तेदारों की उमड़ी भीड़मुंगेर.
शहर के शास्त्रीनगर आरडी एंड डीजे कॉलेज के समीप सोमवार को सड़क दुर्घटना में 50 वर्षीय सुनीता देवी की मौत हो गयी. वह हवेली खड़गपुर प्रखंड के शामपुर गांव की रहने वाली थी. सुनीता अपने बेटे के साथ बहु का मुंगेर से इलाज कराकर बाइक से वापस लौट रही थी. इसी दौरान दूसरी बाइक के धक्के से गिरकर उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद बेटा व बहु सदर अस्पताल में रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना मिलते ही रिश्तेदारों की अस्पताल में भीड़ लग गयी. बताया जाता है कि शामपुर निवासी बचनदेव मंडल की पत्नी सुनीता देवी अपने पुत्र रौशन कुमार के साथ उसकी पत्नी वर्षा कुमारी का इलाज कराने बड़ी बाजार के क्लिनिक पर पहुंची थी. इलाज कराने के बाद एक ही बाइक पर सवार होकर तीनों वापस शामपुर अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान आरडी एंडी डीजे कॉलेज के समीप एक अज्ञात मोटर साइकिल चालक धक्का मारते हुए फरार हो गया. धक्का लगने के बाद बाइक के पीछे बैठी सुनीता देवी पिछे सिर के बल सड़क पर गिर पड़ी. बेटा व बहू इस धक्के में घायल होने से बच गये. सुनीता देवी को बेटा व बहू उठा कर सदर अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस पहुंची और कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है