धरहरा.
धरहरा थाना क्षेत्र की माताडीह पंचायत के निमियाटांड़ गांव के कुआं से गुरुवार की अहले सुबह पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया. जिसकी पहचान निमियाटांड गांव निवासी मन्नू मंडल की 40 वर्षीय पत्नी इंदु देवी के रूप में है. घटना की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि इंदु देवी प्रतिदिन सुबह 3 बजे घर से शौच जाने घर से निकलती थी. जिसके बाद वह उस कुआं पर स्नान करने के बाद ही घर जाती थी. सुबह लगभग 4 बजे जब गांव के लोग कुआं पर गये तो महिला का शव कुआं में उपलाता देखा. जिसकी सूचना उसके घर वालों को दी. सूचना मिलते ही महिला के परिजन कुआं पर पहुंचे और रोना-धोना शुरू कर दिया. ग्रामीणों की सूचना पर धरहरा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कुआं से निकाल कर अपने कब्जे में ले लिया. संभावना व्यक्त किया जा रहा है कुआं में पानी भरने के दौरान असंतुलित होकर महिला कुआं में गिर गयी होगी. जिसमें उसकी मौत हो गयी. मृतका का पति मन्नू मंडल चेन्नई में एक निजी कंपनी में मजदूरी करता है. मृतका अपने पीछे एक बेटी वर्षा कुमारी (13 वर्ष) तथा दो बेटा सन्नी कुमार (10 वर्ष) और सोनू कुमार (4 वर्ष) को छोड़ गया. जिसका रो-रो कर बुरा हाल है. धरहरा थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक ने बताा कि शव को देखने से प्रथम दृष्टया प्रतित होता है कि महिला की मौत कुआं में गिरने से हुई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है