26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिलाओं ने की पेयजल आपूर्ति की मांग

संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने रखी समस्याएं

मुंगेर. जिले में 12 स्थानों पर शनिवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें महिलाओं ने अपनी समस्याओं को रखा. इस दौरान सर्वाधिक महिलाओं ने नियमित पेयजलापूर्ति की मांग की.

असरगंज प्रखंड के सजुआ पंचायत के भारत जीविका महिला ग्राम संगठन मकवा पंचायत के कल्याणी जीविका ग्राम संगठन में संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां सामुदायिक समन्वयक कुमारी साक्षी ने कार्यक्रम के महत्व की जानकारी दी. कुछ दीदियों ने सरकार द्वारा प्राप्त योजना के लाभ के बारे में अपना अनुभव बताया. अंत में आकांक्षाओं से संबंधित चर्चा में भाग लेते हुए शांति देवी द्वारा सजुआ पंचायत के वार्ड 1 और 6 में नाली की सफाई एवं पीने के पानी की समस्या को दूर करने की मांग की गयी. रूबी देवी वार्ड 6 ने पंचायत में खेल मैदान, वार्ड 4 की आराधना कुमारी ने गांव में 2 स्कूल एवं अस्पताल खोलने, रीता देवी ने वार्ड 4 में नाली बनवाने, वार्ड 3 की सभी दीदियों के द्वारा सजुआ मध्य विद्यालय में पंखा, छात्रवृत्ति और खाने के गुणवत्ता में सुधार करने की मांग की गयी.

बरियारपुर प्रतिनिधि के अनुसार,

प्रखंड के बरियारपुर दक्षिणी पंचायत के चाहत जीविका महिला ग्राम संगठन के क्षेत्र में संवाद कार्यक्रम में लोगों ने फिल्म के माध्यम से सरकार की योजनाओं को देखा. इसके बाद ग्राम संगठन की दीदी ने इसे लेकर अपने अनुभवों को साझा किया. रेखा देवी ने कन्या उत्थान योजना के बारे में बताया कि उनकी बेटी ने मैट्रिक परीक्षा और इंटर परीक्षा पास की. उसे कन्या उत्थान योजना के तहत 10 हजार और 25 हजार का लाभ मिला. रीना देवी ने बताया कि बिहार सरकार के आरक्षण के तहत ही उसका बेटा आज जमालपुर कारखाना में कार्यरत हैं.

हवेली खड़गपुर प्रतिनिधि के अनुसार,

प्रखंड के गोबड्डा पंचायत अंतर्गत ज्योति जीविका महिला ग्राम संगठन और अग्रहण कस्तूरी जीविका महिला ग्राम संगठन में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित महिलाओं ने अपना अनुभव साझा किया. संगीता कुमारी ने बताया कि उसे नल जल योजना का लाभ मिला. बबीता देवी ने जीविका परियोजना में जुड़ने से कैसे उनके जीवन में परिवर्तन आया, इसकी जानकारी दी. प्रीतम देवी, रानी देवी, सुनीता देवी आदि ने भी अपनी कहानी बतायी. इस दौरान महिलाओं ने दीदी अधिकार केंद्र, पक्की नली, सिलाई केंद्र, जीविका भवन निर्माण, जीविका बैंक, वृद्धा और विधवा पेंशन में बढ़ोतरी, गोबड्डा में स्वास्थ्य उपकेंद्र, बढ़ौना में कोल्ड स्टोरेज, बच्चों के लिए पार्क, हर पंचायत में उच्च विद्यालय और पुस्तकालय आदि की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel