26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुरंगों सावन उद्योग मेला का महिलाओं ने उठाया लूत्फ

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन मुंगेर शाखा की ओर से शनिवार को स्थानीय शगुन गार्डन में सुरंगों सावन उद्योग मेला का आयोजन किया गया

मुंगेर.

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन मुंगेर शाखा की ओर से शनिवार को स्थानीय शगुन गार्डन में सुरंगों सावन उद्योग मेला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि मेयर कुमकुम देवी ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया. गणेश वंदना एवं स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम शुरू किया गया. मेले में कई महिलाओं एवं बच्चियों ने गायन एवं नृत्य के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी. मेले का मुख्य आकर्षण राखी के स्टॉल, कपड़े के स्टॉल एवं लेडीज के लिए कॉस्मेटिक तथा उपयोग के सामानों की स्टॉल रही. जहां काफी भीड़ दिख रही थी. इसके अलावा विभिन्न प्रकार के खेल कूद का भी आयोजन किया गया. साथ ही मेले में विशेष रूप से महिलाओं द्वारा खाने-पीने के विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल लगाए गए थे. इस दौरान मेले में आए लोगों ने मेले का भरपूर लुत्फ़ उठाया. मेले में अंत में लक्की ड्रॉ द्वारा विजेताओं को घोषित किया गया. साथ ही हाउसी, म्यूजिकल चेयर एवं कई खेलों का आयोजन किया गया. मौके पर संगठन अध्यक्ष हेमा जालान, सचिव नीलम वर्मा ,कोषाध्यक्ष रश्मि खेमका, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य मधु रुंगटा, सुशीला वर्मा, अर्चना बजाज, सरिता बजाज, श्वेता मुरारका, मधु सरावगी, कविता जैन मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel