23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिलाओं ने अपनी उपलब्धि व अनुभव को दर्शाया, क्षेत्र के विकास में रखी आकांक्षा

नारी सशक्तिकरण की दिशा में जीविका महिला ग्राम संगठन की महिलाएं संवाद कार्यक्रम में अपनी उपलब्धि को दर्शा रही है और अपनी अनुभव को साझा कर रही है.

बरियारपुर/असरगंज. नारी सशक्तिकरण की दिशा में जीविका महिला ग्राम संगठन की महिलाएं संवाद कार्यक्रम में अपनी उपलब्धि को दर्शा रही है और अपनी अनुभव को साझा कर रही है. सोमवार को बरियारपुर एवं असरगंज में आयोजित संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने अपनी-अपनी जीविका से जुड़ी बातों को रखी और क्षेत्र के विकास में किये जाने वाले बेहतर पहल को बताया.

बरियारपुर :

प्रखंड के पड़िया पंचायत में आशा जीविका महिला ग्राम संगठन में महिला संवाद का आयोजन किया गया. संवाद में जीविका मित्र नीलम कुमारी सहित संगठन से जुड़ी 11 समूह की कुल 133 परिवारों ने भाग लिया. इसमें तीन अत्यंत निर्धन परिवार का चयन किया गया है. जिसमें नीलू देवी और विनीता देवी को सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत सब्जी की दुकान उपलब्ध करायी गयी है. जबकि अर्चना देवी किराना दुकान चला रही है. नीलू देवी ने कहा कि पति की मृत्यु के पश्चात समूह से जुड़ी और जीविका के द्वारा मुझे सब्जी की दुकान दी गयी, जिससे मैं अपने बच्चों का भरण पोषण कर रही हूं और दो बेटियों की शादी भी कर चुकी हूं. विनीता भारती के पति विकलांग है. जीवकोपार्जन योजना से मिले दुकान को वे अपने पति के साथ मिलकर चलाती है. संवाद में महिलाओं ने कहा कि जीविका अंधेरे में प्रकाश की किरण बनकर आया है. इससे सैकड़ों परिवारों का गुजर-बसर हो रहा है.

असरगंज :

प्रखंड के अमैया पंचायत के सामुदायिक भवन में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में वैभव जीविका महिला ग्राम संगठन की कैडर महिलाएं शामिल हुई. जीविका दीदियों को मुख्यमंत्री का संदेश पत्र पढ़ कर सुनाया गया और वाहन में लगे एलईडी के माध्यम से सरकार द्वारा नारी उत्थान की दिशा में चलाये जा रहे महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में दिखाया गया. इसके बाद इंद्रा देवी एवं सिंधु देवी ने सतत जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत लाभ मिलने, रंजू एवं सुलेखा देवी को शौचालय, आरती को साइकिल, खुशबू आंगनवाड़ी में सहायिका, अनीता कुमारी का आंगनबाड़ी में चयन, लवी एवं फूल कुमारी को आवास मिलने पर खुशी जाहिर की. इसके बाद अमैया की उर्मिला देवी ने खेल मैदान, ममता ने वार्ड 6 में सामुदायिक शौचालय, निभा देवी ने बजरंगबली मंदिर के समीप जलजमाव की समस्या को दूर करने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel