मुंगेर सरकार द्वारा छात्राओं से नामांकन शुल्क माफी से हुई कॉलेजों को क्षति के क्षतिपूर्ति को लेकर मुंगेर विश्वविद्यालय के दो महिला कॉलेजों को क्षतिपूर्ति राशि के रूप में कुल 67.17 लाख रुपये की स्वीकृति दी है. जिसे लेकर शिक्षा विभाग के उप सचिव अमित कुमार पुष्पक ने महालेखाकार पटना को पत्र भी भेज दिया है. बता दें कि विभागीय संकल्प 1457 दिनांक 24.7.2015 के तहत छात्राओं तथा एससी-एसटी वर्ग के छात्र-छात्राओं का शुल्क माफ कर दिया गया है. जिसके तहत सरकार ने एमयू के दो महिला कॉलेज को छात्राओं के शुल्क माफी से हुई क्षति को लेकर क्षतिपूर्ति राशि दी है. इसमें एमयू के बीआर महिला कॉलेज, मुंगेर तथा महिला कॉलेज, खगड़िया को क्षतिपूर्ति के रूप में कुल 67 लाख 17 हजार रुपये की स्वीकृति दी है. सरकार द्वारा जहां बीआर महिला कॉलेज को जहां 36 लाख 54 हजार रुपये की क्षतिपूर्ति राशि दी है. वहीं महिला कॉलेज, खगड़िया को 30 लाख 63 हजार रुपये की क्षतिपूर्ति राशि दी है. कुलसचिव प्रो. घनश्याम राय ने बताया कि सरकार द्वारा दोनों कॉलेजों को क्षतिपूर्ति राशि दी है. जिसके लिये शिक्षा विभाग द्वारा महालेखाकार पटना को पत्र भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है