26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांवरिया पथ में बालू बिछाने का कार्य प्रारंभ, तीखी धूप होने पर टैंकर से होगा पानी का छिड़काव

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला आगामी 11 जुलाई से प्रारंभ होगा. इससे पूर्व कांवरिया पथ में आधारभूत बुनियादी सुविधाएं को दुरुस्त करने के लिए तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है.

तारापुर. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला आगामी 11 जुलाई से प्रारंभ होगा. इससे पूर्व कांवरिया पथ में आधारभूत बुनियादी सुविधाएं को दुरुस्त करने के लिए तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है. रविवार को कांवरिया पथ में बालू बिछाव का कार्य प्रारंभ कर दिया गया. हालांकि जिलाधिकारी ने सभी विभागों को आगामी 30 जून तक व्यवस्था में दुरुस्त करने का निर्देश दिया है. यही कारण है कि सभी लाइन डिपार्टमेंट अपने-अपने कर्तव्य पथ पर लगे हुए हैं. आरसीडी बांका द्वारा पूरे कांवरिया पथ में बालू बिछाने का कार्य करती है. मुंगेर जिला अंतर्गत 26 किलोमीटर कच्ची कांवरिया पथ में बालू डंप करने का कार्य प्रारंभ हो गया है और सड़क मार्ग का समतलीकरण किया जा रहा है. संवेदक सतीश कुमार ने बताया कि उन्हें 4.5 मीटर चौड़ा और 2 इंच मोटा सफेद बालू का परत बिछाना है. वर्षा नहीं होने की स्थिति में अगर पथ पर कांवरियों को जलन महसूस होगी तो मुंगेर जिला अंतर्गत मार्ग में 10 पानी के टैंकर से पानी का छिड़काव भी किया जायेगा. कांवरियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो, इसके लिए कुमरसार, कहुआ, खैरा, बेलारी मोड़, नाढा पुल तरपुलवा के समीप डंपिंग यार्ड भी बनाया जा रहा है. यहां बालू का स्टॉक रहेगा. ताकि अगर किसी जगह कीचड़ की स्थिति उत्पन्न होती है या गड्ढा बनती है तो वैसे स्थानों को शीघ्र दुरुस्त किया जायेगा. संवेदक ने बताया कि निर्धारित 30 जून तक संपूर्ण कांवरिया पथ में बालू का बिछाव कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel