मुंगेर / हवेली खड़गपुर. राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस सुलतानगंज-देवघर फोरलेन और सिंचाई परियोजनाओं की घोषणा की थी, उस पर शीघ्र काम प्रारंभ होगा. इसके साथ ही सुलतानगंज से खड़गपुर झील तक गंगा जल परियोजना का काम भी जल्द प्रारंभ किया जायेगा. वे गुरुवार को प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री की ओर से शिलान्यास की गयी योजनाओं की प्रगति को लेकर हवेली खड़गपुर में आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे. बैठक में राज्य के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा, भूमि सुधार के प्रधान सचिव वंदना प्रेयसी, जल संसाधन विभाग का प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल मुख्य रूप से मौजूद थे.
समीक्षा बैठक में अधिकारियों को डिप्टी सीएम ने परियोजना का काम जल्द शुरू करने के लिए निविदा सहित अन्य प्रक्रिया पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि गंगा जल परियोजना का काम पूरा होने से खड़गपुर झील और बदुआ जलाशय में पानी की कमी नहीं होगी. इससे मुंगेर, बांका और भागलपुर जिले के कई प्रखंडों के हजारों एकड़ खेत सिंचित होंगे. उन्होंने कहा कि सुल्तानगंज से देवघर तक फोर लेन सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा. इसको लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों और अभियंताओं को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा में इस क्षेत्र के विकास के लिए जो सपना देखा है, उसे पूरा किया जा रहा है. उसी के तहत आज संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ कार्यों की समीक्षा की गयी, ताकि उसे गति प्रदान करते हुए जल्द से जल्द पूरा किया जा सके. उन्होंने सिंचाई से जुड़े बदुआ जलाशय योजना, हवेली खड़गपुर झील और जमुई जिले की सिंचाई परियोजनाओं से जुड़े कार्यों में तेजी लाने को निर्देश दिया. जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि जिले में सिंचाई से जुड़ी जो समस्याएं रह गयी हैं, वो शीघ्र दूर होगी. नहर, चेकडैम को बेहतर किया जा रहा है.बैठक में इनकी थी मौजूदगी
बैठक में तारापुर विधायक राजीव कुमार सिंह, मुंगेर विधायक प्रणव कुमार, बेलहर विधायक मनोज यादव, जिलाधिकारी मुंगेर अवनीश कुमार, भागलपुर डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, बांका डीएम अंशुल कुमार, जमुई डीएम अभिलाषा शर्मा, मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद सहित अन्य अधिकारी व अभियंता मौजूद थे.डिप्टी सीएम व जल संसाधन मंत्री का एनडीए कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
हवेली खड़गपुर. उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी गुरुवार को हेलीकॉप्टर से आरएसके उच्च विद्यालय खड़गपुर पुहंचे. जहां पर अधिकारियों ने बुके देकर उनका स्वागत किया. जबकि वहीं पर डिप्टी सीएम को पुलिस की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इधर हैलीपैड के समीप एनडीए कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम व मंत्री को बुके देकर अभिनंदन किया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अरुण पोद्दार, जदयू जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल, रविन्द्र सिंह कल्लू, अंबरीश चंद्र सिंह उर्फ डिक्की सिंह, रजनीश झा सहित एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है