26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कागज और प्लास्टिक कचरा निस्तारण को लेकर कार्यशाला आयोजित

संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम, बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद तथा नगर निगम मुंगेर के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को ईपीआर क्रेडिट और क्षमता निर्माण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया.

मुंगेर. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम, बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद तथा नगर निगम मुंगेर के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को ईपीआर क्रेडिट और क्षमता निर्माण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. निगम सभागार में आयोजित इस कार्यशाला का महापौर कुमकुम देवी ने उद्घाटन किया. कार्यशाला में विशेष रूप से कागज और प्लास्टिक कचरा के वैज्ञानिक उपचार, पुनर्चक्रण और पुन: उपयोग पर चर्चा हुई. साथ ही वर्कशॉप में प्लास्टिक वेस्ट से सड़क, डीजल, प्लास्टिक शीट बनाने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गयी. जबकि विभिन्न धार्मिक स्थानों से एकत्रित किये गये पूजा सामग्री तथा फूलों से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा अगरबत्ती तथा धूप आदि बनाने के लिए विभिन्न कंपनियों के ड्राफ्ट प्रस्ताव को भी आमंत्रित किया गया. कार्यशाला के उपरांत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कंपनी के प्रतिनिधियों ने नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित से मुलाकात की. उन्होंने विभिन्न योजना के ड्राफ्ट प्रस्ताव पर चर्चा की तथा प्रस्तावों को जल्द आगे बढ़ाने का निर्देश स्वच्छता पदाधिकारी को दिया. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के डॉ सुमित शर्मा, कौशिक चंद्रशेखर, बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से अरुण कुमार, सिपेट भागलपुर से आशुतोष सिंह, आईटीसी मुंगेर से गिरिराज शाह, बिपार्ड पटना सहित अन्य कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel