24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं युवा, धूम्रपान से रहें दूर : कुलपति

मुंगेर विश्वविद्यालय के एनएसएस इकाई द्वारा शनिवार को विश्वविद्यालय परिसर और आरडी एंड डीजे कॉलेज कैंपस में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया.

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर एनएसएस ने चलाया हस्ताक्षर अभियान मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के एनएसएस इकाई द्वारा शनिवार को विश्वविद्यालय परिसर और आरडी एंड डीजे कॉलेज कैंपस में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. जिसमें तंबाकू और इसके उत्पादों के सेवन से जुड़े जोखिम और परिवार, समाज और पर्यावरण पर इसके बुरे प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया. बताया गया कि तंबाकू का उपयोग और इसका सेवन कई प्रकार के कैंसर जैसे फेफड़े, स्वरयंत्र, मुंह, ग्रासनली, गला, मूत्राशय, गुर्दे, यकृत, पेट, अग्न्याशय, बृहदान्त्र और गर्भाशय ग्रीवा का प्रमुख कारणों में से एक है. भारत में लगभग प्रति दिन 3699 व्यक्ति तंबाकू सेवन से मर जाते हैं. तंबाकू की खेती से हर साल 2,00,000 हेक्टेयर वनों की कटाई होती है और मिट्टी का क्षरण होता है. मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने कहा कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस का मुख्य लक्ष्य तंबाकू उपयोगकर्ताओं के बीच इसकी खेती, उत्पादन, वितरण, उपयोग और अपशिष्ट प्रबंधन से लेकर संपूर्ण तंबाकू जीवन चक्र के प्रभाव के बारे में जागरूकता पैदा करना है. डीएसडब्लू प्रो (डॉ) देवराज सुमन ने कहा कि तंबाकू और धूम्रपान के सेवन से होने वाली बीमारियों और मृत्यु को खत्म करने पर ध्यान केंद्रित करना है और अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करना है. कुलपति प्रो. संजय कुमार ने संदेश के माध्यम से कहा कि मुंगेर विश्वविद्यालय एक तंबाकू निषेध क्षेत्र है. उन्होंने धूम्रपान से दूर रहने के लिए युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने को कहा. मुंगेर विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक मुनींद्र कुमार सिंह ने बताया कि कैंपस में हस्ताक्षर अभियान में दो सौ से अधिक लोगों ने जागरूकता अभियान का समर्थन किया. जिनमें बीआरएम काॅलेज के डॉ रामरेखा, डॉ संदीप टाटा, डॉ बी पांडे विश्वविद्यालय पदाधिकारी डॉ प्रभाकर पोद्दार, डॉ अंशु राय, डॉ राजमनोहर, डॉ अमर कुमार और शिक्षकेत्तर कर्मी गुंजेश कुमार, राज कुमार, शैलेंद्र कुमार, शिवाशीष सहाय, पंजाब नेशनल बैंक के कर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel