मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए बीएलओ सुपरवाइजरों का मूल्यांकन
प्रतिनिधि, रजौली.
निर्वाचन प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी तथा सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से रजौली प्रखंड परिसर स्थित सभागार में गुरुवार को 11 बीएलओ सुपरवाइजर को प्रशिक्षण दिया गया. सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ संजीव झा के नेतृत्व में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाना था. इस प्रशिक्षण के उपरांत सभी 11 बीएलओ सुपरवाइजरों का मूल्यांकन किया गया. इस मूल्यांकन में निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित दिशा-निर्देशों, मतदाता सूची के संशोधन की प्रक्रिया, मतदाता पहचान पत्र बनाने की विधि तथा इ-इपीआइसी और वोटर हेल्पलाइन जैसे डिजिटल टूल्स के उपयोग से संबंधित प्रश्न पूछे गये. यह मूल्यांकन उनकी समझ और व्यावहारिक योग्यता की जांच के लिए महत्वपूर्ण था. सुपरवाइजरों को मूल्यांकन में 30 मिनट के भीतर 30 प्रश्नों के उत्तर देने थे. बीडीओ संजीव झा ने बताया कि गुरुवार को कुल 14 बीएलओ का प्रशिक्षण और मूल्यांकन किया जाना था, लेकिन तीन की अनुपस्थिति के कारण केवल 11 सुपरवाइजर शामिल हो सके. शेष तीन बीएलओ सुपरवाइजर का प्रशिक्षण और मूल्यांकन बाद में आयोजित किया जायेगा. बीडीओ ने इस बात पर जोर दिया कि इस मूल्यांकन का प्राथमिक उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बीएलओ अपने दायित्वों का निर्वहन सुचारु रूप से कर सकें और मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की त्रुटि न रहे. उन्होंने यह भी बताया कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएलओ को आगामी चुनावों में विशेष जिम्मेदारियां दी जायेंगी और उन्हें प्रोत्साहित किया जायेगा. यह पहल आगामी चुनावों में निष्पक्षता और सटीकता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है