23 परीक्षा केंद्रों पर 7407 परीक्षार्थियों के लिए हुई परीक्षा, 6282 परीक्षार्थी रहे उपस्थित
सिपाही भर्ती परीक्षा का दूसरा चरण शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न, परीक्षा सेंटर पर दिखी भीड़प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण का सफल आयोजन जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया. रविवार की दोपहर 12 से 02:00 बजे तक आयोजित परीक्षा के लिए 9:30 बजे से ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिलाया गया.जिले के 23 परीक्षा केंद्रों पर कुल 7407 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था, जिनमें से 6282 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 1125 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुई. परीक्षा के दौरान डीएम रवि प्रकाश ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के क्रम में इराकी उर्दू गर्ल्स इंटर स्कूल, श्री सत्येंद्र सिंह नारायण इंटर स्कूल, एसकेएम कॉलेज, द दीक्षा स्कूल सहित अन्य परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए उन्होंने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, केंद्राधीक्षक एवं वीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.इस निरीक्षण के दौरान सिटिंग प्लान, फ्रिस्किंग स्थल, सीसीटीवी कैमरे, जैमर, वीडियोग्राफी, तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था का जायजा लिया गया. डीएम ने परीक्षा कार्य में लगे सभी केंद्राधीक्षकों, दंडाधिकारियों, पुलिस बल आदि को केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से निर्गत दिशा-निर्देशों का सही से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है