थानाध्यक्ष ने कहा- अराजक कार्यों में संलिप्तता पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
प्रतिनिधि, अकबरपुर
नेमदारगंज थाना परिसर में रविवार को थानाध्यक्ष विनय कुमार ने गुंडा परेड का आयोजन किया. इस दौरान थाने के गुंडा रजिस्टर में दर्ज 15 लोगों को बुलाकर शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखने की चेतावनी दी गयी. थानाध्यक्ष ने कहा किसी भी अराजक कार्यों में उनकी संलिप्तता पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष ने सभी को आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि सभी लोग समाज की मुख्यधारा से जुड़ें. अपने बच्चों को शिक्षित करें. आगामी विधानसभा चुनाव, श्रावणी मेला और दुर्गा पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखें. थानाध्यक्ष ने कहा कि असहयोग करने वालों पर पुलिस सख्ती से पेश आयेगी. चुनाव, श्रावणी मेला को देखते हुए यह विशेष बैठक बुलाई गयी. पुलिस आपराधिक गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों पर नजर रख रही है. समाज में उपद्रव फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उनका नाम गुंडा पंजी में जोड़ा जायेगा. मौजूद सभी लोगों ने अपराधिक गतिविधियों से दूर रहने और कानून का पालन करने का आश्वासन दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है