24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होमगार्ड की तैयारी में जुटे छात्र-छात्राएं

होमगार्ड में बहाली की प्रक्रिया शुरू होते ही युवाओं में उत्साह

अकबरपुर.

होमगार्ड में बहाली की प्रक्रिया शुरू होते ही युवाओं में उत्साह देखने लगा है. अकबरपुर प्रखंड के युवा इस मौके को लेकर बेहद गंभीर नजर आ रहे है. जिला मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष उदय यादव द्वारा निजी सहयोग से खेल के सामान देने के बाद विस्वकर्मा इटर विद्यालय, हुड़राई रुनीपुर का मैदान इन दिनों युवाओं की कड़ी मेहनत और जोश का गवाह बन रहा है. सुबह से लेकर शाम तक शारीरिक दक्षता की तैयारी करते हुए युवा नजर आते हैं. विस्वकर्मा इंटर विद्यालय के खेल मैदान में प्रतिदिन सैकड़ों युवक पहुंच रहे हैं. फिजिकल फिटनेस के विभिन्न परीक्षणों की तैयारी में जुटे हुए हैं. मुख्य रूप से हाइ जंप, लॉन्ग जंप, गोला फेंक, 1600 मीटर दौड़ जैसे शारीरिक अभ्यास शामिल हैं. मैदान में अलग ही माहौल देखने को मिल रहा है. युवाओं का जोश, अनुशासन और मेहनत स्पष्ट झलक रही है. होमगार्ड की तैयारी कर रहे जीतु यादव,नरेन्द्र कुमार, अनीता कुमारी, प्रियका कुमारी ने बताया कि बिहार में बेरोजगारी की स्थिति गंभीर है. ऐसे में सरकार द्वारा जैसे ही होमगार्ड बहाली की अधिसूचना जारी की गयी. सभी युवाओं को एक नयी उम्मीद की किरण नजर आयी है. शारीरिक परीक्षा में सफल होकर सेवा का अवसर प्राप्त करें. नरेंद्र कुमार के साथ-साथ इस तैयारी में रोहित कुमार, गौरव कुमार, रितेश कुमार, गोलू कुमार, अंकित कुमार जैसे कई युवा भी शामिल हैं, जो समर्पण के साथ प्रशिक्षण ले रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel