बाइक को छोड़ तस्कर भागने में रहा सफल
प्रतिनिधि, रजौली़
स्थानीय थाना क्षेत्र की हरदिया पंचायत के फुलवरिया डैम के समीप से बीते बुधवार की शाम को एक अपाचे बाइक पर लदी 162 लीटर शराब को पुलिस बलों ने जब्त किया है. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि सिंगर से फुलवरिया डैम की तरफ शराब परिवहन को लेकर गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कानूनी कार्रवाई को लेकर थाने में पदस्थापित एएसआइ सत्यदेव प्रसाद को सशस्त्र पुलिस बलों के साथ भेजा गया. छापेमारी के दौरान पुलिस वाहन को दूर से आता देख एक अपाचे बाइक पर सवार युवक बाइक को सड़क पर पटककर झाड़ियों एवं जंगली रास्तों के सहारे भाग खड़ा हुआ. सड़क पर रही अपाचे बाइक संख्या बीआर31एएल6720 पर जूट के एक बोरे में बंद 3-3 लीटर के 30 पाउच एवं दूसरे बोरे में 24 पाउच में देशी महुआ शराब बरामद हुई. जब्त शराब की कुल मात्रा 162 लीटर है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त शराब एवं बाइक के अलावे भागने वाले शराब तस्कर के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. शराब तस्कर की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अग्रेतर कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है