प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय
जौली थाना क्षेत्र के अमावां पूर्वी गांव निवासी सुरेश रविदास का 19 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार 23 जुलाई से लापता है. विवेक कुमार नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर मुहल्ले में एक किराये के मकान में रहकर पढ़ाई करता था. मकान मालिक गोपाल कुमार, मूल रूप से गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बुधवारा गांव के निवासी हैं. पिता सुरेश रविदास ने नगर थाना में दिये लिखित आवेदन में बताया कि 23 जुलाई की सुबह विवेक से अंतिम बातचीत हुई थी, जिसमें उसने बताया था कि वह पढ़ाई के लिए बाहर निकल रहा है. इसके बाद से उसका मोबाइल लगातार स्विच ऑफ बता रहा है. कई बार कॉल करने के बाद जब कोई संपर्क नहीं हो सका, तो परिजनों की चिंता गहराने लगी. परिजनों ने पहले खुद से काफी खोजबीन की. लेकिन, जब कहीं भी सुराग नहीं मिला तो पिता सुरेश ने अनहोनी की आशंका जताते हुए नगर थाना में लिखित शिकायत देकर बेटे की सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी. लापता छात्र के गायब होने के मामले ने इलाके में सनसनी फैला दी है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. स्थानीय लोग भी आशंकित हैं कि कहीं युवक किसी साजिश या आपराधिक घटना का शिकार तो नहीं हो गया. फिलहाल नगर थाना पुलिस आवेदन के आधार पर छानबीन में जुटी है. विवेक की तलाश में संभावित ठिकानों की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है