पुलिस को मिली कामयाबी
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
नवादा पुलिस की परनाडाबर इकाई ने विदेशी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष नवनीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि झारखंड से विदेशी शराब की खेप लेकर एक बाइक आने वाली है. वह थाना क्षेत्र होते नरहट हिसुआ की ओर जायेगी. सूचना आकलन के बाद वरीय पदाधिकारियों को मामले से अवगत किया गया. प्राप्त निर्देशानुसार थानाध्यक्ष के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर पूजा कुमारी ने महुआ बेड़ा मुख्य सड़क मार्ग की घेराबंदी कर शराब समेत बाइक को जब्त करते हुए शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया. धंधेबाज की पहचान गया जी जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र स्थित कांटी निवासी जयलाल प्रसाद यादव के पुत्र अजय राज उर्फ राजा के रूप में हुई है. परनाडाबर पुलिस ने गिरफ्तार धंधेबाज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है