खनन विभाग में वार्षिक लक्ष्य 16873.49 लाख रुपये निर्धारित
जिला टास्क फोर्स की बैठक में डीएम ने दिये निर्देशप्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
टास्क फोर्स की एक महत्वपूर्ण बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम रवि प्रकाश व एसपी अभिनव धीमान की संयुक्त अध्यक्षता में की गयी. बैठक में विधि-व्यवस्था, मद्य निषेध, अवैध खनन, भूमि विवाद, बाल श्रम उन्मूलन एवं किशोर श्रम निषेध जैसे विविध विषयों पर विस्तृत चर्चा एवं समीक्षा की गयी. बैठक में जिला खनन पदाधिकारी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में खनन मद से प्राप्त राजस्व की जानकारी दी. निर्धारित वार्षिक लक्ष्य 16873.49 लाख के विरुद्ध अब तक 2195.86 लाख रुपये की प्राप्ति हुई है. वित्तीय वर्ष में अब तक अवैध खनन के अंतर्गत 613 छापेमारी, 80 प्राथमिकी, 26 गिरफ्तारी, 151 वाहन जब्त एवं 145.33 लाख की राशि वसूली गयी. इसके साथ ही बालू घाटों की बंदोबस्ती की स्थिति एवं जब्त बालू, पत्थर की एसओआर दर पर नीलामी आदि पर भी विस्तृत चर्चा की गयी. डीएम ने अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम के लिए प्रभावी व सतत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इससे जिले में विधि-व्यवस्था संधारण में भी सहायता मिलेगी. डीएम ने एसडीओ व एसडीपीओ को निर्देश दिया कि भूमि विवाद के मामलों का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से सुनिश्चित किया जाये.शराबबंदी को सख्ती से लागू करेंमद्य निषेध की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 15 जुलाई तक पुलिस की ओर से 11010.565 लीटर तथा उत्पाद विभाग की ओर से 1621.400 लीटर शराब की बरामदगी की गयी है. उत्पाद विभाग को गहन अभियान चलाकर गिरफ्तारी एवं बरामदगी बढ़ाने का निर्देश दिया गया. डीएम ने थानावार शराब की बरामदगी की तुलना गत वर्ष की समान अवधि से करके अगली बैठक में विवरण देने को कहा. जून व जुलाई माह में किसी भी चेकपोस्ट द्वारा बड़ी मात्रा में शराब बरामद नहीं होने पर जिलाधिकारी ने चिंता व्यक्त की.583 वाहन लंबित
वाहन नीलामी की समीक्षा में पाया गया कि जिला परिवहन कार्यालय में 270 वाहन मूल्यांकन के लिए लंबित हैं, जबकि नीलामी की प्रक्रिया में 583 वाहन लंबित हैं. आंकड़ों में अंतर पाये जाने पर डीएम ने आपसी मिलान कर सही आंकड़े दो दिनों के भीतर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. शराब नष्ट करने की समीक्षा में पाया गया कि उत्पाद विभाग में 5909 लीटर एवं पुलिस विभाग में 26993 लीटर समेत कुल 32902 लीटर शराब का विनष्टीकरण होना है. बैठक में एसडीओ अमित अनुराग, गोपनीय शाखा प्रभारी राजीव कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी नवीन कुमार पांडेय, उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा, स्थापना प्रभारी डॉ. राजकुमार सिन्हा, एसडीपीओ नवादा सदर, रजौली, हिसुआ सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है