नवादा कार्यालय.
जिला में नियुक्त होने वाले 32 परिचारियों को डीएम रवि प्रकाश की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में नियुक्ति पत्र दिया गया. डीएम ने नियुक्त परिचारियों को अपनी जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा में कार्य करना एक जिम्मेदारीपूर्ण कार्य है, जिसे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाया जाना चाहिए. उन्होंने सभी नवचयनित कर्मियों को अपने वरिष्ठों व पदाधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश भी दिया.डीएम ने कहा कि कार्यालय परिचारी की भूमिका प्रशासनिक व्यवस्था में महत्वपूर्ण होती है, और उनके कार्यों से कार्यालय की कार्य प्रणाली में सुगमता आती है. उन्होंने सभी से अपेक्षा की कि वे समयबद्ध, अनुशासित व सेवाभाव से कार्य कर एक उदाहरण प्रस्तुत करें. इस अवसर पर अपर समाहर्ता अनिल कुमार तिवारी, स्थापना प्रभारी डाॅ राजकुमार सिन्हा, प्रधान लिपिक अरविन्द कुमार आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है