शराब धंधेबाज की तलाश में जुटी पुलिस
प्रतिनिधि, पकरीबरावां.
धमौल थाना की पुलिस ने सोमवार को जसत गांव में छापेमारी कर 50 लीटर अवैध शराब को बरामद किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष हिमांशु पप्पू ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी. उसके आधार पर एसआइ इंद्रमल मांझी के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की. इस छापेमारी के दौरान एक बोरिंग के पास शराब छिपाकर रखे जाने की पुष्टि हुई, जहां से 50 लीटर शराब बरामद की गयी. फिलहाल, धंधेबाज की पहचान नहीं हो सकी है. इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है