नारदीगंज.
प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नारदीगंज में शनिवार को एचपीवी वैक्सीन लगाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ सोनिया ढनढननिया ने की. इस दौरान सीएचसी नारदीगंज के डॉ विजय कृष्ण परमेश्वरम, स्वास्थ्य प्रबंधक इरशाद अहमद व स्वास्थ्य कर्मियों ने इस विद्यालय में नामांकित नौ से 14 वर्ष के बालिकाओं को एचपीवी वैक्सीन लगाया. कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ सोनिया ढनढननिया ने किया. विद्यालय के नौ से 14 आयु वर्ग के 83 छात्राओं को वैक्सीन लगाया गया. मौके पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के प्राचार्य विपिन कुमार विमल, वार्डन रूबी कुमारी, प्रखंड लेखपाल संजीव रंजन, शिक्षिका पुनीता कुमारी, नेहा कुमारी पूनम कुमारी व अन्य कर्मी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है