22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार से 85 बोतल शराब व 107 केन बियर जब्त

कोडरमा से खनवां जा रही शराब की खेप पकड़ायी

कोडरमा से खनवां जा रही शराब की खेप पकड़ायी

जांच चौकी पर दो शराब तस्कर गिरफ्तार

प्रतिनिधि, रजौली.

बिहार-झारखंड सीमावर्ती गांव चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद बलों ने शराब की खेप पकड़ी है. शराब की खेप लग्जरी कार से कोडरमा से खनवां गांव जा रही थी. लग्जरी कार में रही 85 बोतल विदेशी शराब एवं 107 केन बियर जब्त हुई व एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि बिहार मद्दनिषेध को लेकर जांच चौकी पर उत्पाद एसआइ राजेश कुमार पटेल के नेतृत्व में उत्पाद बलों के सहयोग से सघन छापेमारी की जा रही है. मंगलवार के दिन झारखंड की ओर से आ रही महिंद्रा जाइलो कार संख्या बीआर01पीबी 6150 को उत्पाद एसआइ राजेश कुमार पटेल ने रोका. कार की जांच के दौरान कार के अंदर भारी मात्रा में विदेशी शराब और बियर बरामद हुई. जब्त शराब में 750 एमएल इंपीरियल ब्लू की 22 बोतल, रॉयल स्टेज की नौ बोतल, ब्लेंडर्स प्राइड की 11 बोतल व 375 एमएल आइकॉनिक व्हिस्की की 43 बोतल एवं 500 एमएल वाली गॉडफ़ादर की 42 बियर, किंगफिशर की 86 केन बियर और हंटर के 22 केन बियर है. जब्त विदेशी शराब की कुल मात्रा 47.805 लीटर एवं 75.500 लीटर बियर है. लग्जरी कार में रहे चालक सह तस्कर नवादा जिले के गोंदापुर निवासी मो. मुजफ्फर खान के पुत्र मो. मनोवर खान को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार युवक ने पूछताछ के क्रम में बताया कि वह खनवां गांव निवासी गुलशन कुमार के कहने पर कोडरमा से शराब की खेप खनवां लेकर जा रहा था. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जब्त कार, शराब व बियर के अलावे गिरफ्तार चालक एवं फरार तस्कर गुलशन कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. वहीं, दूसरी ओर मंगलवार की रात्रि में ही जांच चौकी से पहले बस से उतर कर शराब लेकर पैदल जा रहे पश्चिम बंगाल के हावड़ा निवासी अनिल ठाकुर के पुत्र विकास ठाकुर को 180 एमएल रम व 500 एमएल वाला एक केन बियर के साथ उत्पाद एएसआइ सौरभ कुमार ने गिरफ्तार किया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि शराब व बियर के साथ गिरफ्तार दोनों लोगों को बुधवार को स्वास्थ्य जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel