चिकित्सा प्रभारी की निगरानी में चला अभियान, चार बीमारियों से करेगी रक्षा
प्रतिनिधि, मेसकौर
नवादा जिले में एचपीवी वैक्सीन लगाने का अभियान चल रहा है. इसी क्रम में बुधवार को कस्तूरबा गांधी विद्यालय की 86 किशोरियों को टीका लगाया गया. यह टीका चार तरह के वायरस से रक्षा करती है. इस दौरान स्कूल में सर्वाइकल कैंसर जागरूकता शिविर भी लगाया गया. इसमें 9 से 14 वर्ष की बच्चियों को जागरूक किया गया और उन्हें टीका लगाया गया. इस दौरान मौजूद चिकित्सा प्रभारी सुबीर कुमार ने अभिभावकों से अपील की कि वो अपनी बच्चियों को एचपीवी का टीका लगवाने में बढ़-चढ़ का हिस्सा लें. जिससे भविष्य में उन्हें सर्वाइकल कैंसर जैसी घातक बीमारियों से बचाया जा सके. स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में प्रमुख स्वास्थ्य समस्या है. जिसे टीकाकरण से 90 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है. मेसकौर प्रखंड में पहली बार यह टीका लगाया जा रहा है. यह टीका किशोरियों की चार तरह के वायरस से सुरक्षा करता है. चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि 9 से 14 साल तक की बच्चियों को यह टीका लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि ह्यूमन पेपिलोमा वायरस वैक्सीन चार तरह के वायरस के साथ ही कैंसर से बचाव करती. यह सर्वाइकल कैंसर से बचने में ज्यादा कारगर है. सभी अभिभावकों को अपनी बच्चियों को 9 से 14 वर्ष की अवस्था में यह वैक्सीन अवश्य देनी चाहिए. उन्होंने बताया अभी 9 से 14 वर्ष की बच्चियों का मेसकौर में टीकाकरण हो रहा है. आने वाले दिनों में यह टीका 22 वर्ष तक की बच्चियों को भी लगाया जायेगा. मौके पर बीइओ संजय जायसवाल, ऑपरेटर बिनोद कुमार, क्लर्क राकेश कुमार, लक्ष्मण कुमार वार्डन मौजूद थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है