वारिसलीगंज के चकवाय गांव से गिरफ्तारी, तीन मोबाइल जब्त प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय. वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चकवाय गांव से एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान चकवाय गांव निवासी उमेश पासवान के बेटे अनुज कुमार के रूप में हुई है. उन्होंने पूछताछ में कई चौकाने वाली बातें बतायीं. साइबर पुलिस उपाधीक्षक प्रिया ज्योति ने बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल पर दिख रहे मोबाइल नंबर के आधार पर एसपी के निर्देश पर गठित एसआइटी टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में एक अपराधी पकड़े गये, जिसके पास तीन मोबाइल मिले हैं. जांच पड़ताल में गिरफ्तार साइबर अपराधी ने बताया कि बजाज तथा घनी फाइनेंस के साथ शॉपिंग स्पोर्ट, लैंड फाइनेंस, केरला लॉटरी, एसबीआइ इस्टेट पर्सनल लोन, वेदा कंपनी तथा हाइट बढ़ाने वाले पाउडर के नाम पर लोगों से साइबर ठगी किया करता था. साइबर पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि इस साइबर गिरोह में कई अन्य लोगों थे, लेकिन छापेमारी के पहले भाग खड़े हुए. फिलहाल, पूछताछ तथा अन्य तकनीकी साक्ष्य के आधार पर बीएनएस की विभिन्न धाराओं तथा आइटी एक्ट के तहत साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है