प्रतिनिधि, रजौली
सावन माह की तीसरी सोमवारी पर रजौली के शिवालयों में भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना बड़े ही धूमधाम और भक्तिमय माहौल में की गयी. सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी, जिन्होंने पारंपरिक विधि-विधान से बाबा भोलेनाथ को जल, बेलपत्र, दूध, धतूरा और अक्षत अर्पित कर मनवांछित फल की कामना की. मुख्य शिवालयों जैसे कि पुरानी ठाकुरबाड़ी स्थित शिव मंदिर, महावीर स्थान शिव मंदिर और अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिलीं. हर-हर महादेव और जय भोले के जयकारों से पूरा वातावरण गूंज उठा. भक्तों ने श्रद्धापूर्वक कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार किया और भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त किया. मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया, जिसने पूरे माहौल को और भी भक्तिमय बना दिया. मंदिरों के साथ-साथ रजौली के कई घरों में भी इस पावन अवसर पर शिव-चर्चा का आयोजन किया गया. लोगों ने परिवार और पड़ोसियों के साथ मिलकर भगवान शिव की महिमा का गुणगान किया, शिव पुराण का पाठ किया और भजन गाए. इस दौरान प्रसाद वितरण भी किया गया, जिससे भक्ति और उत्साह का माहौल घर-घर में फैल गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है