23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दोस्त ने समस्तीपुर ले जाकर किया अपहरण, मांगी 2.70 लाख की फिरौती

NAWADA NEWS.जिले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब दोस्ती के रिश्ते भी खून-खराबा और फिरौती तक पहुंच गए हैं. ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला नवादा जिले के नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है.

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी मो. शोएब अंसारी का अपहरण

ससुर ने थाने में आवेदन देकर उसके दोस्त दीपक पर लगाया आरोप

मामले की जांच में जुटी है नगर थाना पुलिस

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय

जिले में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब दोस्ती के रिश्ते भी खून-खराबा और फिरौती तक पहुंच गए हैं. ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला नवादा जिले के नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है. मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी मो. शोएब अंसारी से जुड़ा है, जिन्होंने नगर थाना में लिखित आवेदन देकर अपने दामाद मो. चांद अंसारी के अपहरण की शिकायत दर्ज करवाई है. इस अपहरण का आरोप किसी गैंग या गिरोह पर नहीं, बल्कि दामाद के भरोसेमंद दोस्त दीपक कुमार पर लगा है, जो खैनी दुकान चलाता है और प्रसाद बिगहा मुहल्ले में रहता है. दीपक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ओरैना गांव निवासी के रूप में सामने आयी है. बताया जा रहा है कि दीपक कुमार, चांद अंसारी का करीबी दोस्त था और उसी दोस्ती की आड़ में उसने इस वारदात को अंजाम दिया. आरोप है कि वो पहले चांद अंसारी को बहला-फुसलाकर अपने साथ समस्तीपुर ले गया, जहां उसका अपहरण कर लिया गया. इसके बाद दीपक ने चांद के परिजनों से फोन कर दो लाख सत्तर हजार रुपये की फिरौती की मांग की. परिजनों के मुताबिक दीपक ने धमकी भरे अंदाज में कहा कि जब तक मांगी गयी रकम नहीं दी जाती, तब तक चांद अंसारी को छोड़ा नहीं जायेगा. इस बात से घबराए मो. शोएब अंसारी ने नगर थाना पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी देते हुए लिखित शिकायत दर्ज करवाई. उन्होंने स्पष्ट रूप से दीपक कुमार को अपहरणकर्ता बताया और फिरौती मांगने का साक्ष्य पुलिस को सौंपा. नगर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है और अपहरण की गुत्थी सुलझाने में जुटी है. सूत्रों के अनुसार पुलिस तकनीकी साक्ष्य और मोबाइल लोकेशन के सहारे दीपक की तलाश में छापेमारी कर रही है. बता दें कि यह मामला नहीं है जब दोस्त ने ही इस तरह की घटना को अंजाम दिया है. इससे पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं.

कब- कब दोस्ती पर उठे सवाल

पहला मामला –

रोह थाना क्षेत्र के महरामा निवासी मनीष कुमार की हत्या दोस्तो ने बुलाकर तब कर दी, जब जुआ खेलने के दौरान विवाद उत्पन्न हुआ. पांच दिन बाद 09 जून को मनीष का शव बधार से पुलिस ने बरामद किया था.

दूसरा मामला :-

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित ढिबरी निवासी रामचंद्र रविदास का 19 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार 12 जुलाई की रात्रि 10 बजे दोस्त से मिल कर आ रहा हूं कह कर घर से निकला. लेकिन, तीन दिन बाद 14 जुलाई को नीतीश का शव वारसलीगंज थाना क्षेत्र स्थित कुंभी बधार के पइन से पुलिस ने बरामद किया.

तीसरा मामला –

नगर थाना क्षेत्र स्थित आइटीआइ के समीप शिव नगर मुहल्ला में किराए के मकान में रहने वाले नालंदा जिला के बोकना निवासी श्यामानंद पांडे के पुत्र गोलू दोस्त से मिलने घर से निकला था. तीन दिन बाद 19 जून को गोलू का सड़ा गला शव भाजपा कार्यालय के समीप झाड़ी से पुलिस ने बरामद किया.

चौथा मामला –

नारदीगंज थाना क्षेत्र स्थित जोरावर बिगहा निवासी 19 वर्षीय युवक सोनू कुमार की हत्या दोस्त बॉबी देयोल ने बुलाकर कर दी. 21 जुलाई को नारदीगंज पुलिस ने सोनू का शव गांव के बधार से बरामद किया. हत्या का कारण दोस्त सोनू हत्यारोपी दोस्त बॉबी देयोल की पत्नी से बात करना बताया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel