प्रतिनिधि, अकबरपुर
सावन की तीसरी सोमवारी पर श्रद्धालुओं ने अपनी आस्था और विश्वास के साथ भगवान शिव के मंदिरों में पूजा की. ऐसा ही एक प्रसिद्ध मंदिर अकबरपुर प्रखंड के फतेहपुर में स्थित है. यह मंदिर नेमनाथ महादेव के नाम से प्रसिद्ध है. इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि इसका शिवलिंग एक व्यक्ति लगभग एक किलोग्राम के पत्थर के रूप में लाया था. समय के साथ वह पत्थर बढ़ता गया और शिवलिंग का रूप ले लिया. इसे स्वयंभू शिवलिंग भी माना जाता है. इस मंदिर की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि अगर कोई व्यक्ति यहां झूठी कसम खाता है, तो उसकी सच्चाई तुरंत सामने आ जाती है. श्रद्धालु बिक्की सिन्हा, फुदन कुमार, चुन्नू पांडेय, बेबी और सुमन ने बताया कि यह मंदिर लगभग 100 वर्ष पुराना है. श्रद्धालुओं का मानना है कि इस मंदिर में सच्चे मन से जो मुरादें मांगी जाती हैं, वे पूरी हो जाती हैं. सावन के पवित्र महीने में विशेष रूप से सोमवार के दिन यहां भक्तों की भीड़ उमड़ती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है