23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के गौरव नारद संग्रहालय के लिए नये भवन का होगा निर्माण

NAWADA NEWS.जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने रविवार को नवादा के ऐतिहासिक नारद संग्रहालय का स्थल निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने संग्रहालय परिसर में स्थित तीनों खंडों के जर्जर भवनों की स्थिति का अवलोकन किया व निर्माण कार्य की संभावनाओं की समीक्षा की.

जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने नारद संग्रहालय का स्थल किया निरीक्षण

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय

जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने रविवार को नवादा के ऐतिहासिक नारद संग्रहालय का स्थल निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने संग्रहालय परिसर में स्थित तीनों खंडों के जर्जर भवनों की स्थिति का अवलोकन किया व निर्माण कार्य की संभावनाओं की समीक्षा की. बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग से प्राप्त निर्देश के आलोक में संग्रहालय के पुराने व जर्जर भवनों को ध्वस्त कर भूमि के संपूर्ण भाग पर अत्याधुनिक नक्शा तैयार कर नया संग्रहालय भवन निर्मित करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है. इस कार्य के लिए बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड पटना को नामित किया गया है. भवन निर्माण कार्य के दौरान संग्रहालय संचालन बाधित न हो, इसके लिए डीएम ने डायट परिसर के इंडोर भवन व खेल भवन का स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उन्होंने खेल भवन के प्रथम तल को संग्रहालय के अस्थायी संचालन के लिए उपयुक्त पाया और निर्देश दिया कि भवन निर्माण कार्य पूर्ण होने तक नारद संग्रहालय का संचालन वहीं से किया जाए.

संग्रहालय संचालन से संबंधित गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करने का निर्देश

डीएम ने संग्रहालय में संग्रहित क्षेत्रीय इतिहास, पुरावशेषों, कला और संस्कृति से संबंधित अमूल्य वस्तुओं का अवलोकन किया. उन्होंने यह निर्देश दिया कि इन अमूल्य धरोहरों को खेल भवन के प्रथम तल में सुरक्षित स्थानांतरण के लिए संग्रहालय संचालन से संबंधित गाइडलाइन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए. वस्तुतः नारद संग्रहालय जिले की प्रमुख सांस्कृतिक धरोहर है, जिसकी स्थापना वर्ष 1973 में तत्कालीन जिलाधिकारी नरेंद्रपाल सिंह के प्रयासों से हुई थी. यह संग्रहालय नवादा के क्षेत्रीय इतिहास, कला, संस्कृति एवं पुरावशेषों को संरक्षित रखने का कार्य करता है और जिले की ऐतिहासिक पहचान को सहेजता है. निरीक्षण के दौरान बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड पटना के उपमहाप्रबंधक, नारद संग्रहालय के क्यूरेटर व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel