कौआकोल.
थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में वज्रपात से गुरुवार की दोपहर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार कौआकोल थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी लगभग 45 वर्षीय राजेश साव उर्फ राजो साव, पिता-स्व शिवनंदन साव अपने खेत में काम कर रहे थे, तभी अचानक तेज बारिश के साथ हुई वज्रपात में उनकी मौत हो गयी. आनन-फानन में स्वजनों ने इसकी सूचना 102 को दी . जिसके बाद सरकारी एंबुलेंस से राजेश साव को कौआकोल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया, घटना के बाद मृतक के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है