24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रम विभाग से स्वरोजगार के लिए दिया जायेगा टूल किट

Nawada news. नियोजन सेवा का विस्तार योजनांतर्गत जिला नियोजन पदाधिकारी सुनील कुमार सुमन द्वारा जानकारी दी गयी है कि योग्य अभ्यर्थियों को स्वरोजगार हेतु टूल किट प्रदान किया जायेगा.

टेक्निकल काम के लिए मिलेगी यह सुविधा योजना का लाभ लेने के लिए 31 जुलाई तक हो रहा आवेदन प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय नियोजन सेवा का विस्तार योजनांतर्गत जिला नियोजन पदाधिकारी सुनील कुमार सुमन द्वारा जानकारी दी गयी है कि योग्य अभ्यर्थियों को स्वरोजगार हेतु टूल किट प्रदान की जायेगी. इस योजना के अंतर्गत इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोटर रिपेयर, फिटर, मोबाइल रिपेयरिंग, ब्यूटीशियन एवं प्लंबर जैसे ट्रेड शामिल हैं. लाभुकों की श्रेणी में ट्रांसजेंडर, दिव्यांगजन, एससीएसटी, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं महिलाएं शामिल हैं. अभ्यर्थी की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा वार्षिक आय 3,00,000 रुपये से कम होनी चाहिए. साथ ही अभ्यर्थी ने केंद्र अथवा राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान जैसे आरसेटी, जन शिक्षण संस्थान, पीएमकेवीवाय, डीडीयू- जीकेवाइ अथवा आरपीएल से संबंधित ट्रेड में न्यूनतम तीन माह का प्रशिक्षण प्राप्त किया हो. आवेदन की तिथि से कम से कम छह माह पूर्व एनसीएस पोर्टल पर जिला नियोजनालय, नवादा में निबंधन अनिवार्य है. 31 जुलाई तक इसके लिए आवेदन किये जायेंगे. सभी प्रमाणपत्र के साथ जिला नियोजन कार्यालय में आवेदन किया जा सकता है. एक अभ्यर्थी को स्टडी किट अथवा टूल किट में से केवल किसी एक योजना का ही लाभ दिया जायेगा. साथ ही वे अभ्यर्थी जिन्होंने पूर्व में टूल किट प्राप्त कर लिया है, वे इस योजना के अंतर्गत पात्र नहीं होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel