नवादा न्यूज : बहादुरपुर पंचायत के गैरिबा गांव की घटना
रजौली.
प्रखंड क्षेत्र की बहादुरपुर पंचायत के गैरिबा गांव में बुधवार की सुबह लगभग 8:30 बजे एक युवक की मौत शौचालय के लिए बनी टंकी से पानी निकालने के लिए लगयी गयी मोटर से बिजली करेंट लगने से हो गयी. मृतक की पहचान गैरिबा गांव निवासी स्व. रामप्यारे महतो के 30 वर्षीय पुत्र रामप्रवेश प्रसाद के रूप में हुई है. मृतक के परिजन राजीव कुमार ने बताया कि रामप्रवेश कुमार मुंबई में रहकर काम करता था, जो बीते पांच दिनों पूर्व गांव आया था. घर में शौचालय के लिए बनी टंकी में भरे पानी को निकालने के लिए एक मोटर लगायी गयी थी. इसी बीच बिजली करेंट का झटका जोरदार तरीके से युवक को लग गया. घायल युवक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन, चिकित्सक डॉ. राघवेंद्र भारती ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया. पत्नी समेत अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. वह अपने पीछे पत्नी और दो बेटों को छोड़ गया. इस दौरान अस्पताल परिसर में बहादुरपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद, श्रवण कुमार, सुंदर प्रसाद आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है