बोतल आग के संपर्क में आते ही फटी
प्रतिनिधि, रजौली.
थाना क्षेत्र की हरदिया पंचायत के सेक्टर डी में बुधवार को कचरा जलाने के क्रम में सेंट की बोतल आग के संपर्क में आते ही फट गयी, जिसकी चपेट में एक युवक बुरी तरह झुलस गया. परिजनों एवं स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ. श्याम नंदन प्रसाद ने बताया कि आग से झुलसे युवक की पहचान हरदिया सेक्टर डी निवासी रामधनी पंडित के पुत्र अजय पंडित के रूप में हुई है. घायल युवक का प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया गया है. अस्पताल परिसर में मौजूद परिजनों ने बताया कि यह घटना तब हुई, जब कचरे में मौजूद एक सेंट की बोतल अत्यधिक गर्मी के कारण फट गयी. सेंट की बोतल में स्पिरिट के अंश होने के कारण आग की लपटें अचानक तेज हो गयीं, जिससे अजय पंडित उसकी चपेट में आ गये और गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है व जल्द ठीक होने की प्रार्थना ईश्वर से करते नजर आये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है