प्रतिनिधि, नवादा नगर
शहर के अकौना वार्ड नंबर-2 में शनिवार को एक युवक गेहूं पीसाने के लिए घर से निकला था, तभी बिहारशरीफ की ओर से तेज गति से उल्टी दिशा में आ रही प्रकाश हाइड्रा कंपनी की वाहन ने युवक को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में युवक का दाहिना हाथ बुरी तरह टूट गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तुरंत सदर अस्पताल नवादा पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया. बाद में परिजनों ने युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि हादसे के बाद प्रकाश हाइड्रा के मालिक ने घायल युवक का इलाज कराकर मामले को आपसी समझौते के आधार पर शांतिपूर्वक सुलझा लिया. स्थानीय लोगों में हादसे को लेकर आक्रोश भी देखा गया और उन्होंने सड़क पर तेज रफ्तार और उल्टी दिशा में चलने वाले वाहनों पर रोक लगाने की मांग की है. मामले की जानकारी संबंधित थाने को भी दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है