गांव में शोक की लहर
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
जिले के सिरदला थाना क्षेत्र स्थित सोनवे गांव में हुई एक हृदय विदारक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गयी है. पशु चराने घर से निकले एक चरवाहा युवक की मौत गहरे पानी में डूब जाने से हो गयी. ग्रामीण सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार, मृतक सोनवे निवासी प्रभु चौधरी का पुत्र बताया गया है, जो रविवार को गांव के बधार में जानवर लेकर चराने के लिए गया हुआ था. इसी बीच जानवर के पीछे आहार में गया युवक पांव फिसलन से गहरे पानी में जा पहुंच गया, जहां डूब कर मौत हो गयी. ग्रामीणों ने युवक की डूबने की सूचना मिलते ही शव को पानी से बाहर निकाला. समाचार संकलन तक युवक का शव गांव में ही स्थित घर पर रखा बताया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है