तेयार में 53.49 करोड़ की लागत से बना पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय विद्यालय
उप सचिव ने किया निरीक्षण. पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
प्रतिनिधि, अकबरपुर
हिसुआ विधायक नीतू सिंह के प्रयास से आंबेडकर आवासीय विद्यालय परिसर में 53.49 करोड़ रुपये की लागत नवनिर्मित पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय इंटर विद्यालय का निरीक्षण शनिवार को पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के उप सचिव अखिलेश कुमार सिंह ने किया. इस दौरान भवन को आधिकारिक रूप से विभाग को हैंडओवर कर दिया गया. निरीक्षण के दौरान उप सचिव के साथ जिला कल्याण पदाधिकारी प्रकाश प्रिय रंजन, भवन प्रमंडल नवादा के कार्यपालक अभियंता व संवेदक भी मौजूद थे. भवन के हस्तांतरण के बाद उप सचिव व कल्याण पदाधिकारी ने परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. उल्लेखनीय है कि यह नवनिर्मित कन्या आवासीय इंटर विद्यालय अकबरपुर प्रखंड के तेयार गांव में लगभग पांच एकड़ क्षेत्रफल में बनाया गया है. वर्तमान में यह विद्यालय गोंदापुर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय के साथ संचालित हो रहा है. इसे इसी माह नए भवन में स्थानांतरित किया जायेगा. परिसर में दो छात्रावास, एक प्रशासनिक सह शैक्षणिक भवन, शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मियों के लिए आवासीय भवन का निर्माण किया गया है. इससे छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ सुरक्षित व बेहतर आवासीय सुविधा भी मिल सकेगी.वहीं हिसुआ विधायक नीतू सिंह ने बताया कि काफी प्रयास के बाद यह विद्यालय अकबरपुर के तेयार में बनाया गया है. जिसका इसी माह उद्घाटन करा दिया जायगा. उद्घाटन के बाद विद्यालय में सभी बच्ची को पढाई शुरू हो जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है