शेखपुरा बाजार के समीप हुई घटना
बाइक चालक भी जख्मी, पटना रेफरप्रतिनिधि, नरहट.
शनिवार की देर शाम हिसुआ-नरहट पथ पर शेखपुरा बाजार के समीप एक बुलेट बाइक चालक ने सड़क पार कर रहे वृद्ध व्यक्ति को धक्का मार दिया. धक्का लगने के बाद वृद्ध व्यक्ति और बाइक चालक दोनों गिर गये. दुकानदारों के सहयोग से दोनों घायलों को स्थानीय सीएससी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं, घायल चालक को सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया गया है. नवादा से पटना रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. मृतक की पहचान नरहट थाना क्षेत्र के कुशा गांव निवासी मोहिउद्दीन उम्र 60 वर्ष के रूप में हुई है. मोहिउद्दीन शेखपुरा बाजार से आवश्यक समान खरीदने गये थे, जहां दुर्घटना का शिकार हो गये. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. पोस्टमार्टम के बाद सुबह के शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बुलेट बाइक चालक राजा कुमार शेखपुरा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. अपर थानाध्यक्ष श्याम कुमार पांडेय ने बताया कि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. बुलेट बाइक को जब्त कर थाना लाया गया है. इस घटना में मृतक की भतीजी सबीना खातून द्वारा आवेदन दिया गया है. इस आवेदन को यातायात थाना नवादा भेजा जा रहा है. यातायात थाना नवादा में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है