2020–24 के एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के लिए छात्र अंकित कुमार को मिला है पदक
ग्राम निर्माण मंडल सहित अन्य परिजनों ने दी बधाई
प्रतिनिधि नवादा कायार्लय
बिहार के डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय,पूसा समस्तीपुर के चौथे दीक्षांत समारोह में बैच 2020–24 के कृषि अभियांत्रिकी के छात्र अंकित कुमार को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया. यह सम्मान भारत सरकार के कृषि व किसान कल्याण, ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान व बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने दीक्षांत समारोह में दी. समारोह में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. प्रेम लाल गौतम, कुलपति डॉ पीएस पाण्डेय, भारत सरकार के कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर व आइसीएआर के महानिदेशक डॉ. एमएल जाट उपस्थित थे. अंकित कुमार वर्तमान में आइआइटी खड़गपुर में जल अभियांत्रिकी एवं प्रबंधन वाटर इंजीनियरिंग एंड मैनजेमेंट में एमटेक कर रहे हैं. इनके पिता डॉ. भारत भूषण शर्मा ग्राम निर्माण मंडल सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा,नवादा में कार्यरत हैं. अंकित की सफलता पर आश्रम के सदस्यों के साथ ही परिवार के लोगों ने बधाई दी.
वहीं इस सम्मान पर अंकित ने कहा, यह पदक मेरे परिवार, शिक्षकों और मार्गदर्शकों की प्रेरणा और समर्थन का परिणाम है. यह उपलब्धि मुझे कृषि और जल संसाधन प्रबंधन के क्षेत्र में समाज के लिए बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देती है. अंकित कुमार को स्वर्ण पदक मिलने पर ग्राम निर्माण मण्डल के प्रधानमंत्री अरविंद कुमार, सुचिता तिर्की, धीरेंद्र कुमार मन्नू, दिलीप मंडल, मनोज कुमार, कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ जयवंत कुमार सिंह, अंगद कुमार, रौशन कुमार, पिंटू पासवान आदि ने अंकित को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है