27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मैसकोर की 46 प्राथमिक स्कूलों में प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति

NAWADA NEWS.मेसकौर प्रखंड के सभी प्राथमिक स्कूलों में खाली पदों पर प्रधान शिक्षक की नियुक्ति कर दी गयी है. अबतक स्कूल प्रधान शिक्षक व प्रभारी प्रधानाध्यापक का पद प्रभार में चल रहा था. प्रखंड स्तर पर नियुक्त प्रधान शिक्षक की काउंसलिंग प्रक्रिया पहले ही पूरी कर ली गयी थी.

प्रतिनिधि, मेसकौर

मेसकौर प्रखंड के सभी प्राथमिक स्कूलों में खाली पदों पर प्रधान शिक्षक की नियुक्ति कर दी गयी है. अबतक स्कूल प्रधान शिक्षक व प्रभारी प्रधानाध्यापक का पद प्रभार में चल रहा था. प्रखंड स्तर पर नियुक्त प्रधान शिक्षक की काउंसलिंग प्रक्रिया पहले ही पूरी कर ली गयी थी. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजय जायसवाल ने बताया कि मेसकौर प्रखंड के 46 प्राथमिक विद्यालयों मे प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है. उन्होंने बताया की बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा नियुक्त मेसकौर प्रखंड के प्रधान शिक्षकों की सूची तैयार कर ली गयी थी और स्कूल भी आवंटित कर दिया गया है. शनिवार को सभी प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्त प्रधान शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण कर दिया गया. नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के बाद सभी प्रधान शिक्षक 21 से 26 तारीख तक अपने-अपने चयनित विद्यालयों मे योगदान करेंगे. बताते चलें कि सभी चयनित प्रधान शिक्षकों को 2 बजे तक निर्धारित स्थल पर पहुंच कर नियुक्ति एवं पदस्थापन पत्र प्राप्त करने को कहा गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel